नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को बेहद हल्का और सच्चाई से परे बताया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम उस किसी भी मुद्दे पर नहीं बोले, जो इस वक्त देश के सामने हैं, उनके भाषण में कोई दम नहीं दिखा। सुरजेवाला ने कहा, वो अपने आखिरी भाषण में राफेल, व्यापम और छ्त्तीसगढ़ के पीडीएस घोटाला, अर्थव्यवस्था की नाजुक हालत, देश में नफरत के महौल और डोकलाम में चीन के कब्जे पर नहीं बोले।' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने भाषण में सच बोलना चाहिए था। इस देश में अच्छे दिन आए नहीं, लेकिन देश को सच्चे दिन का इंतजार है। ये सच्चे दिन उस वक्त आएंगे जब मोदी जी जाएंगे।
रणदीप सुरजेवाला कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राफेल मामले पर बहस की चुनौती दी है. हम चाहते हैं कि मोदी जी राहुल गांधी की चुनौती करें। राफेल के अलावा व्यापमं घोटाला, किसानों की दुर्दशा, घटते रोजगार, देश में फैली अफरातफरी, गिरती अर्थव्यवस्था पर और नफरत के माहौल पर बहस करें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पिछले चार साल में सकारात्मक बदलाव हुए हैं और देश कई मामलों मे आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की।
No comments found. Be a first comment here!