लखनऊ, 18 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दूसर चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। वहीं कई जगह पर ईवीएम खराबी की खबर भी आ रही है। जबकि सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है।
दूसरे चरण में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सिकरी पर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि शुरूआती दौर में अमरोहा, आगरा, मथुरा व बुलंदशहर से ईवीएम में खराबी की खबर भी आ रही है। वहीं, आगरा जिले के शमशाबाद के नगला शादी गांव में बूथ संख्या 166 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!