नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस द्वारा बीते रविवार को यूपी में महागठबंधन के लिए 7 सीट छोड़े जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस द्वारा महागठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़े जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करके अकेले चुनाव लड़े, अर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रांति ना फैलाए। बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं।'
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव होने है, जिसके चलते पहले चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई और इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेजी से बढ़ने लगी। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज से अपने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक 140 किमी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा शुरू की तो भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को यूपी में 2 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
No comments found. Be a first comment here!