लखनऊ, 11 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर प्रदेश की सभी आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्धनगर से ईवीएम मशीन खबर होने की भी खबरे आ रही है।
पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ है। यूपी में जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमे सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा के दनकौर के बिलासपुर स्थित डॉक्टर राजेंद्र इंटर कॉलेज में पोलिंग बूथ भाग 79 की ईवीएम मशीन 8.30 तक खराब होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता वापस अपने घरों को लौटने लगे हैं। जिले प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक ईवीएम मशीन बदलने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। सहारनपुर में भी एक दर्जन से ज्यादा ईवीएम खराब होने की खबरें मिल रही है। वहीं मेरठ से भी बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें आ रही है।
No comments found. Be a first comment here!