नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुए 145 भारतीय आज सुबह दिल्ली पहुंचे। इन सभी ने वीजा के नियमों का उल्लंघन किया था।
एक जानकारी के अनुसार सभी बांग्लादेश के रास्ते भारत आए हैं। जिस फ्लाइट में ये भारतीय आए हैं उसमें बांग्लादेशी नागरिकों समेत कुछ और दक्षिण एशियाई नागरिक भी सवार थे। वहीं एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार जिन भारतीयों को वापस भेजा गया है उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो पिछले कुछ वर्षों में लोकल एजेंट्स की मदद से गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे। जबकि कुछ ऐसे हैं जो वीजा खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रह रहे थे। इससे पहले 23 अक्टूबर को अमेरिका ने इसी तरह से 117 भारतीयों को इसी तरह से वापस भेजा था। 18 अक्टूबर को भी करीब 311 भारतीय वापस आए थे और इन्हें 60 सुरक्षाकर्मियों के साथ भेजा गया था।
No comments found. Be a first comment here!