श्रीनगर, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर हैं।
एक जानकारी के अनुसार हंदवाड़ा के शरतगुंड बाला गांव में सेना और सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इस इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों की ओर से फायरिंग होने के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की और स्थिति एनकाउंटर में बदल गई। वहीं जिला प्रशासन ने एनकाउंटर के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में इस समय निकाय चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों से पहले सेना को इंटेलीजेंस मिली थी कि करीब 300 घाटी घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!