नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।
चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग ने दोनों राज्यों में चुनाव कराने की तैयारी कर ली है, जिसके बाद आज दोनों ही राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। वहीं दोनों ही राज्यों में अक्टूबर माह में चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही महाराष्ट्र और हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसकी वजह से प्रदेश में किसी भी तरह की नई योजना का ऐलान नहीं किया जा सकता है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह का ऐलान नहीं कर सकती है।
गौरतलब है वर्ष 2014 में 12 सितंबर को दोनों ही राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। महाराष्ट्र और हरियाणा में पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जबकि चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित कर दिए गए थे।
No comments found. Be a first comment here!