नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा हमला और उसके बाद जो परिणाम आए वो पाकिस्तान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मैच फिक्सिंग का नतीजा था। इस बयान के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो सकता है।
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी बालाकोट के आतंकी शिविरों पर द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सबूत मांग रही है। उन्होंने आगे कहा कि रविशंकर प्रसाद को साफ करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान और मोदी के बीच कोई मैच फिक्सिंग हुई थी। उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता है। हरिप्रसाद ने आगे कहा कि अगर आप पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम की श्रृखला देखेंगेतो ऐसा लगता है कि मोदी की पाकिस्तान के लोगों के साथ मैच फिक्सिंग हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!