नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) पाक महीना माह ए रमजान के आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। वहीं लोगों कोआज ईद का चांद देखने नहीं मिला, इसी बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की तारीख का ऐलान करते हुए कहा है कि ईद 25 मई को मनाई जाएगी।
दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि अब 25 तारीख को ईद मनेगी क्योंकि आज चांद नहीं दिखा है। उन्होंने कहा कि, कोरोना के इस दौर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि ईद मनाते वक्त बचाव के सभी तरीकों का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इमाम ने ये भी कहा कि हमें हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना चाहिए और सरकार की गाइडलाइन्स को फॉलो करना चाहिए।
वहीं लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि, 23मई को कहीं भी चांद नहीं देखा गया, इसलिए 24मई को 30वां रोजा होगा और 25 को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्योहार अपने घरों में मनाए,ना कोई गले लगे ना कोई हाथ मिलाए।
No comments found. Be a first comment here!