रायपुर 27 नवंवर (वीएनआई) साल 2015 के सबसे बड़े वैश्विक हॉकी आयोजन हॉकी वर्ल्ड लीग की शुरुआत शुक्रवार से रायपुर में हो रही है. 6 दिसंबर तक चलने वाले वर्ल्ड लीग में भारत समेत दुनिया की आठ राष्ट्रीय हिस्सा ले रही हैं. वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के दूसरे संस्करण का शुक्रवार को रायपुर के नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में आज होगा । अर्जेटीना और बेल्जियम में आयोजित एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल की शीर्ष-4 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। एचडब्ल्यूएल फाइनल में इस साल का खिताब जीतने वाली टीम 2016 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सीधा प्रवेश पाने में सफल होगी।यह टूर्नामेंट चार से 12 जून तक अर्जेंटीना में खेला जाएगा।
एचडब्ल्यूएल फाइनल में हिस्सा ले रही सभी आठ टीमें ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में मेजबान भारत सहित यहां हिस्सा ले रही तमाम टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी की सीट के अलावा एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग प्वाइंट पाने की जोरदार प्रतिस्पर्धा होगी। हलांकि भारतीय टीम ने हाल ही में अपने खेल में काफी सुधार किया है लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रहे हाकी विश्व फाइनल्स के पहले मैच में अर्जेंटीना को हराने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत को बेहद कठिन ग्रुप बी मिला है जिसमें दुनिया की पांचवें नंबर की टीम अर्जेंटीना, दूसरे नंबर की नीदरलैंड और तीसरे नंबर की जर्मनी है। हाई परफार्मेंस निदेशक और मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में भारत के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और टीम विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है। सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टैस् मैचों की सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि उसे आखिरी टैस्ट पेनल्टी शूटआउट पर गंवाना पड़ा।
भारत की 18 सदस्यीय टीम की कमान स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह के हाथ में होगी जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश उपकप्तान होंगे। डिफेंस का दारोमदार बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, वीआर रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह पर होगा। सरदार, चिंगलेनसाना सिंह, देविंदर वाल्मीकि, मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह और दानिश मुज्तबा पर मिडफील्ड का दारोमदार होगा जबकि एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, तलविंदर सिंह और मोहम्मद आमिर भारतीय आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे।
गौरतलब है कि कल विश्व हॉकी लीग फाइनल्स के विजेता ट्रॉफी का अनावरण रायपुर में हुआ था। इस मौके पर टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंची आठों टीमों के कप्तान उपस्थित रहे।