इस्लामाबाद, 16 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला दिया जाएगा।
पाकिस्तान में परियोजना निदेशक आतिफ माजिद ने आज कहा कि गुरु नानक की 50वीं जयंती से तीन दिन पहले 9 नवंबर को इसे खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर पर 86 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और ये अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हर दिन भारत से आने वाले 5,000 सिख तीर्थयात्रियों के लिए 76 आव्रजन काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनकी संख्या में आगे बढ़ोतरी की जाएगी क्योंकि तीर्थयात्रियों की संख्या 10,000 पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय श्रद्धालुओं के लिए ये वीजा फ्री सुविधा होगी। वहीं भारतीयों को सिर्फ करतारपुर साहिब जाने के लिए परमिट प्राप्त करना होगा।
गौरतलब है कि यह कॉरिडोर करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक तीर्थ से जोड़ेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!