अक्षय कुमार और मौनी रॉय 'गोल्ड' के गाने में रेट्रो अंदाज में दिखे

By Shobhna Jain | Posted on 5th Jul 2018 | मनोरंजन
altimg

मुंबई, 05 जुलाई, (वीएनआई) बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और मौनी रॉय अभिनीत फिल्म 'गोल्ड' जल्द ही परदे पर आने वाली है, हाल ही में इस फिल्म का  एक पार्टी सॉन्ग शूट किया है। जिसमे दोनों कलाकारों का रेट्रो लुक बहुत शानदार लग रहा है। यह फिल्म 15 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

इस फिल्म से टीवी कलाकार मौनी रॉय बॉलीवुड में पदार्पण कर रही है, फिल्म में वह अक्षय की बीवी के किरदार में नजर आएंगी। इस पार्टी सॉन्ग के बोल हैं 'मोनो बीना', गाने में अक्षय और मौनी पारम्परिक बंगाली अवतार में दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही फिल्म का यह गाना रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के गीत 'मोनो बीना' को तनिष्क बागची ने लिखा है। इस गाने को नए गायक यासीर, मोनाली ठाकुर और शाशा तिरुपति ने गाया है।' फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय और मौनी के अलावा अमित साध, विनीत कुमार सिंह और कुणाल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कगती ने किया है। 

गाने के संगीतकार तनिष्क बताते हैं, इस गीत के बोल में थोड़ा योगदान अक्षय कुमार का भी है। 'इस गीत के लिए फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ सलाह मशवरा किया था। वह एक अलग तरह के गीत के साथ प्रयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। पहले इस गीत की शुरुआत 'मोना लिसा' से थी, लेकिन अक्षय कुमार की सलाह के बाद इस गीत के बोल 'मोनो बीना' कर दिए गए। अक्षय ने सुझाव दिया कि यह गीत बंगाली लड़की के नाम के साथ बेहतर लगेगा। 

तनिष्क ने आगे बताया 'इस गाने को बनाने के लिए हमने चेन्नई जाकर एक विशेष बैंड का आयोजन किया। यह गाना बहुत ज्यादा जैज़ ओरिएंटेड है, इसलिए हमने एक बैंड को इकट्ठा किया, जिसमें विभिन्न तरह के संगीतकार शामिल थे। हमें इस गाने में लाइव ऑर्केस्ट्रा की फील देने की आवश्यकता थी। यह एक रेट्रो, क्लासी नंबर है। इसे आइटम सॉन्ग नहीं कह सकते। चूंकि फिल्म के पात्र बंगाली हैं, इसलिए हमने ब्लूज़ और जैज़ लाने का फैसला किया और अब हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।' 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 19th Aug 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india