खेल दुनिया को बदल सकता है,खेल दुनिया को प्रेरित कर सकता है ,खेल दुनिया को जोड़ सकता है !इन्ही शब्दों को केंद्र में रख कर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट होते हैं !
आईपीएल के 12वें सीजन के पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. आईपीएल-2019 का आरम्भ 23 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे.
11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था और वह अब मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी, जिसने आईपीएल खिताब तीसरी बार अपने नाम किया.
No comments found. Be a first comment here!