सेंचुरियन, 15 जनवरी (वीएनआई)| भारत के खिलाफ आज दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरे सत्र की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।
सुपर स्पोर्ट पार्क में जारी इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उसने भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत थोड़ी खराब रही। तीन के स्कोर पर एडिम मार्कराम (1) और हाशिम अमला (1) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्कराम और अमला को पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, डीन एल्गर (23) और अब्राहम डिविलियर्स (33) टीम की पारी को संभाला और चायकाल तक स्कोर 60 पर पहुंचाया।
इससे पहले, कप्तान विराट कोहली (153) की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ भारत ने 307 रनों का स्कोर बनाया। भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में कोहली ने इशांत शर्मा (3) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 306 तक पहुंचाया था, लेकिन मोर्केल ने शर्मा को मार्कराम के हाथों कैच आउट करा टीम का नौंवां विकेट भी गिराया। टीम के खाते में एक ही रन जुड़ पाया था कि बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कोहली मोर्केल की ही गेंद पर डिविलियर्स के हाथों लपके गए। इसके साथ ही भारतीय टीम की पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने चार विकेट लिए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा लुंगी नगीदी को एक-एक सफलता मिली। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
No comments found. Be a first comment here!