नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम बिगड़ सकता है, मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
गौरतलब है बीते मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर का मौसम साथ रहा लेकिन दोपहर तक आसमान में बादल छा गए। हालांकि बारिश कहीं भी नहीं हुई। मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक था जिसके लिए स्थानीय कारणों को जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह की शुरुआत में मौसम ठंडा रहेगा जिसके बाद धीरे धीरे तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों का वायरल फीवर हो सकता है। ऐसे में सभी को स्वास्थ के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!