भोपाल, 12 दिसंबर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बेहद भावुक होकर हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए कांग्रेस को जनता से किए गए वादों को पूरा करने की नसीहत दी।
शिवराज ने कहा कि वह मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। शिवराज ने इस दौरान दावा किया कि 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा, '7.5 करोड़ मध्य प्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दुख मेरा दुख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। गौरतलब है कि शिवराज 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी अगुआई में बीजेपी ने 2008 और 2013 का चुनाव भारी बहुमत से जीता था। मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी है। बुधवार को कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। बीएसपी और एसपी ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है।
No comments found. Be a first comment here!