नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में दिवाली के बाद से बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि पांच नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है राजधानी दिल्ली में हवा में प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक स्थिति' तक पहुंच चुका है और लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सरकारी स्तर पर प्रदूषण रोकने के प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। हालात इस कदर हैं कि स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को मास्क लगाकर जाना पड़ रहा है। वहीं दिवाली के बाद पटाखों के धुंए से बढ़े प्रदूषण के चलते अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
No comments found. Be a first comment here!