नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने दावा किया है कि अयोध्या में विवादित भूमि असल में एक बौद्ध धर्मस्थल है।
रामदास अठावले ने हिंदू और मुसलमानों से अयोध्या की विवादित भूमि के लिए लड़ाई न करने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की अपील की है। गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लिखी गई एक किताब 'मुसलमान और योगी आदित्यनाथ' के विमोचन के मौके पर अठावले ने यह बात कही।
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आगे कहा कि कुछ मुसलमानो को 'गोरक्षा' के नाम पर अत्याचार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को गाय की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि गाय हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मोदी और आदित्यनाथ मुस्लिम विरोधी नहीं हैं, इसका उदाहरण पीएम के 'सबका साथ सबका विकास' नारे में सामने आता है।
No comments found. Be a first comment here!