नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने शराब कारोबारी रहे पॉन्टी चड्डा के बेटे मनप्रीत चड्ढा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली एयरपोर्ट से बीते बुधवार रात मॉन्टी को गिरफ्तार किया गया जब वह फुकेत भागने की तैयारी में था। वहीँ पुलिस ने बताया कि आज मॉन्टी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की एलओसी खुली हुई थी। मॉन्टी के चड्डा खिलाफ शिकायत थी कि उसने कई निर्माण कंपनियां बनाकर लोगों से पैसे लेकर फ्लैट देने का वादा किया है। गाजियाबाद और नोएडा में पीड़ितों को 8 महीने के अंदर फ्लैट आवंटन का वादा करने के बाद अभी तक उनको ना तो फ्लैट मिला और ना ही पैसा वापस मिला।
No comments found. Be a first comment here!