नई दिल्ली, 5 मई (वीएनआई)सोने के गहनोँ से लदे संगीतकार बप्पी लाहिरी सोने को अक्सर सोने की चल्ता फिरता शोरूम कहा जाता है पर सोने के एक और दीवाने को उनके इसी शौक के लिये उन्हे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स मे शामिल किया गया है, नासिक के येवला तहसील के व्यापारी पंकज पारेख की 4 किलो की सोने की शर्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रजिस्टर हुई है। रिकार्ड्स के मुताबिक, यह दुनिया की सबसे महंगी शर्ट है। गत मंगलवार को पारख के नाम ये सर्टिफिकेट जारी हुआ. जिसमें लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं. इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी. िस शर्ट का वजन 4.10 किलोग्राम है. इस कारीगरी के लिए 20 कारागीरों को 3200 घंटे लग गए और खर्च आया करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए। इस शर्ट के साथ पारख के खजाने में एक सोने की घड़ी, कई सोने की चेन, कई अंगुठियां, एक सोने की मोबाइल कवर और सोने की फ्रेम वाले चश्मे हैं. इन सबका वजन 10 किलोग्राम के करीब है. सोने के अलावा उन्होंने चांदी का बूट भी बनवा लिया था। येवला नगर परिषद में पंकज फिलहाल एनसीपी के पार्षद हैं।
पारख जब भी अपने पूरे सोने के लिबास के साथ येयोला की सड़कों पर निकते हैं, उनके साथ एक लाइसेंसी रिवाल्वर होता है. पारख स्वीकार करते हैं कि येयोला के पुरुष और महिलाएं उन्हें घूरते हैं और किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए वह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी लेकर चलते हैं.