नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले के बीच दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज एक अहम आदेश देते हुए सभी अस्पतालों को अपनी बिल्डिंग्स के बाहर एंट्री पर बेड की उपलब्धता के बारे में स्क्रीन पर जानकारी देने को कहा है।
उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया है कि राजधानी दिल्ली में अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम अपनी बिल्डिंग्स के बाहर एंट्री पॉइंट पर एलईडी बोर्ड पर बेड की उपलब्धता, कमरों के लिए फीस और एडमिट होने के लिए संपर्क करने को व्यवक्ति का नंबर डिस्पले किया जाए।
गौरतलब है दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी के 22 अस्पतालों में बेड्स की संख्या दोगनी कर के निर्देश दिए हैं। वहीं हाल ही दिल्ली में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों की ओर से कई गड़बड़ियों की बातें सामने आई हैं।
No comments found. Be a first comment here!