नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में चल रही शीत लहर ने सर्दी में और इजाफा कर दिया है, लेकिन ठंड के साथ ही दिल्लीवासियों को प्रदूषण की मार भी सहनी पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते रविवार को बीते 12 साल में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, शहर में मध्यम धुंध छाये रहने से दृश्यता प्रभावित हुई, तो वहीं आज भी सुबह से मध्यम धुंध छायी हुई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कुछ दिनों तक घरों से बाहर कम निकलने सलाह दी है, अधिकारियों का कहना है कि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण हवा की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों तक गंभीर की श्रेणी में बनी रह सकती है और इस कारण लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है, खास करके सांस वाले मरीजों को।
No comments found. Be a first comment here!