नई दिल्ली, 05 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बर्मिंगम टेस्ट की दोनों पारियों में लाजवाब पारियां खेलने के बाद आज एक और मुकाम अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया।
गौरतलब है भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 31 रन से हार गई। लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में उम्दा खेल दिखाया और सबसे ज्यादा (पहली पारी 149 और दूसरी में 51 रन यानी 200 रन) रन अपने नाम किए। साल 2011 के बाद यह पहली बार है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है।
विराट से पहले भारत की ओर से महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर साल 2011 में इस श्रेणी में नंबर 1 के स्थान पर काबिज हुए थे। तेंडुलकर ने जनवरी 2011 में टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कालिस के साथ साझा किया था। लेकिन जून 2011 में वह दूसरे स्थान पर पर फिसल गए। टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर काबिज होने वाले विराट भारत के 7वें बल्लेबाज हैं।
No comments found. Be a first comment here!