नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) दिल्ली सरकार ने कोरोना से मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी के कारण लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जेसी पासी को पद से हटा दिया है। अब डॉ. सुरेश कुमार को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक डॉ. जेसी पासी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में डायरेक्टर प्रोफेसर के पद पर काम करते रहेंगे। अभी उनकी रिटायरमेंट में करीब एक साल का वक्त है। गौरतलब है दिल्ली में कोरोना की दस्तक के बाद केजरीवाल सरकार ने डॉ. पासी को लोकनायक अस्पताल का मेडिकल डायरेक्टर नियुक्त किया था।
गौरतलब है 6 मई तक लोकनायक अस्पताल में 47 मौतें हुई थी, जबकि दिल्ली सरकार ने हेल्थ बुलेटिन में सिर्फ 5 मौतों का आंकड़ा बताया था। वहीं तीन सदस्यीय ऑडिट कमेटी मौत के सही आंकड़ों को जानने के लिए काम कर रही है। वहीँ इससे पहले दिल्ली के चार कोविड अस्पतालों में 173 मौतें होने की खबर थी, जबकि दिल्ली सरकार के मेडिकल बुलेटिन में ये आंकड़ा सिर्फ 106 बताया था।
No comments found. Be a first comment here!