नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (वीएनआई) दिल्ली समेत उत्तर भारत मे आज सुबह घने कोहरे ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया खुले मैदानी इलाकों में आज ज़बरदस्त धुंध दिख रही है.तड़के दिल्ली मे सुबह 5.30 बजे दृश्यता 400 मीटर थी, जो सुबह 8.30 बजे कम होकर 100 मीटर हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार कम से कम दो और दिन स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। इसके चलते सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. कोहरे का असर ट्रेनों,विमान सेवाओ,सड़क मार्ग पर पड़ा है.रेलवे विभाग के अनुसार दिल्ली आने वाली 94 ट्रेन लेट हैं. इसके साथ ही दिल्ली आने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने साथ ही 16 ट्रेनों का समय बदला है. कोहरे की वजह से अनेक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने देरे से चल रही हैं अनेक घरेलू उड़ाने भी लेट हैं.
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह घने से लेकर अत्यधिक घने कोहरे के साथ दिन में आसमान साफ रहेगा। जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 97 प्रतिशत रही.वी एन आई