नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा, वहीँ केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इसी के साथ दिल्ली से बाहर के सभी लोगों के लिए बॉर्डर खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बढ़ते मामलों के चलते फैसले लिया गया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में देश भर के लोगों का इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जून के आखिरी तक 15 हजार बेड की जरूरत होगी, जबकि हमारे पास सिर्फ 10 हजार बेड हैं। ऐसे में अस्पतालों को सबके लिए खोला जाना संभव नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!