नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह नोटबंदी पर संसद में जो भाषण देंगे उससे भूकंप आ जाएगा. गांधी ने कहा कि 'मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी ने देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला किया है. मैं उस पर बात करना चाहता हूं.' गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है और कहा कि जो पिछले 60 सालों से घोटालों के केंद्र में रहे, वह आज भूकंप की बात कर रहे हैं.
केन्द्रीय मंत्री वेंकय्या नायडू और रवि शंकर ने उनकी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अह्री नायडू ने कहा कि काले धन के खिलाफ कार्यवाही करना क्या गलत है,उन्होने नोटबंदी पर लोकसभा मे चर्चा के बाद वोटिंग की मांग को खारिज करते हुए कहा कि 'चुनाव तो 2014 (लोकसभा) और टाइम मैगेज़ीन में हो चुके हैं' श्री रविशंकर ने कहा कि राहुल गॉधी को आपनी पार्टी मे आये भूकंप की फिक्र करनी चहिये. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि काले धन पर प्रहार से जिनको "कंपकपी" आ जाती है, वो "भूकंप" की बात ना ही करें तो अच्छा है।
आज लग रहा था कि इस मुद्दे पर सदन मे चर्चा शुरू हो जायेगी लेकिन गतिरोध बना रहा.सुबह विपक्ष ने अपनी पिछली मांग को किनारे रखा जिसमें वह ज़ोर दे रही थी कि बहस के बाद वोट किया जाए. अब लोकसभा मे चर्चा के लिये बीच का रास्ता निकाला गया है जिसमें 'नो रूल' चर्चा को स्वीकार किया गया है जिसके तहत स्पीकर सुमित्रा महाजन यह तय करेंगी कि निर्बाध चल रही चर्चा के बाद वोट करवाया जाए या नहीं.
विपक्ष का कहना है कि वह पूरी तरह कालेधन पर लगाम कसने के पक्ष में है लेकिन नोटबंदी के क्रियान्वयन से सबसे ज्यादा मार गरीबों को पड़ रही है जिनकी पहुंच बैकिंग तक नहीं है. उधर अर्थव्यवस्था की नकदी लेनदेन पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुछ घोषणाएं की हैं जिनके तहत दो हज़ार रुपये तक के लिए कार्ड भुगतान पर सर्विस टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं पेट्रोल डीज़ल का कार्ड पेमेंट करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी.