पैरिस, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) विजयादशमी के दिन आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस से पहला राफेल फाइटर जेट रिसीव किया।
फ्रांस दौरे पर पहुंचे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस से पहला राफेल फाइटर जेट लेने के बाद बाद फ्रांस के एयरबेस पर ही राफेल लड़ाकू विमान की विधिवत शस्त्र पूजा करते हुए राफेल जेट पर 'ऊं' लिखा। राजनाथ सिंह के साथ वाइस चीफ मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा फ्रांस के बोर्डोक्स स्थित एयरबेस पहुंचे, जहां 'हैंडओवर कार्यक्रम' के तहत उन्हें पहला राफेल जेट सौंपा गया। राफेल का निर्माण करने वाली कंपनी डसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है दुनिया के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में से एक राफेल भारत को मिल गया है। वहीं पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर की गई एयर स्ट्राइक को देखते हुए भारतीय वायुसेना की ताकत अब और बढ़ जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!