नई दिल्ली, 25 मई (वीएनआई)| चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आयोजित किए जा रहे 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने आज भारतीय पुरुष दल की घोषणा कर दी है।
बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में 28 मई से आयोजित होने वाले इस शिविर में 48 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे। इन 48 खिलाड़ियों का चयन पिछले शिविर में शामिल हुए 55 खिलाड़ियों में से किया गया है। ऐसे में इस शिविर में ये सभी मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन प्रशिक्षण करेंगे।
इस मौके पर कोच हरेंद्र ने कहा, "पिछले शिविर में हमने मुख्य रूप से व्यक्तिगत खिलाड़ियों के कौशल को मजबूत करने पर ध्यान दिया था। इसके अलावा, गोल स्कोर करने और पेनाल्टी कॉर्नर को डिफेंड करने पर भी ध्यान दिया गया था। कोच हरेंद्र ने कहा, "मेरा मानना है कि हमारे पास चैम्पियंस ट्रॉफी के चयन हेतु एक मजबूत खिलाड़ियों का दल है। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण है। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि हम भी इतिहास रचना चाहेंगे।"
राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों की सूची :
गोलकीपर : पी.आर. श्रीजेश, सूरज कारकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह , सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलम संजीप जेस, दीप्सान तिर्की, गुरजिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लाकरा
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांग्जुम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, अमन मिराश तिर्की, धरमिंदर सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद
फारवर्ड : एस.वी. सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, अभारन सुदेव बेलिमाग्गा, मोहम्मद राहील मोउसीन, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, प्रदीप सिंह, महिंदरजीत सिंह।
No comments found. Be a first comment here!