नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) लदाख सीमा पर भारत-चीन के बीच गहराते सीमा विवाद के बीच बीते सोमवार की रात दोनों सेनाओं में हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन में लगातार दूसरी बार उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस बिपिन रावत, सेनाप्रमुख जनरल एमएम नरवाणे पहुंचे थे, हालांकि अब बैठक समाप्त हो चुकी है। वहीं इस बैठक में चीन के खिलाफ सीमा पर किस तरह के कदम उठाए जाएं, इस मामले पर चर्चा हुई।
गौरतलब है लद्दाख की गैलवान घाटी में बीते सोमवार की रात करीब एक बजे दोनों देश की सेनाओं में हिंसक झड़प हुई जिसमें भारतीय सेना के एक ऑफिसर और 2 जवान शहीद हो गए। वहीं, चीन ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर हमला किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प में 5 चीनी सैनिकों की भी जान गई है।
No comments found. Be a first comment here!