नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस समय घरेलू अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। वहीं उन्होंने देश की आर्थिक वृद्धि को इस वक्त की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि इस वक्त सबसे ज्यादा अहम है। इसे लेकर हर नीति निर्माता चिंतित है। उन्होंने कहा देश की घरेलू अर्थव्यवस्था के सामने आंतरिक और बाहरी दोनों स्तर पर कई चुनौतियां हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों को निराश होने की जगह आगे के अवसरों को देखना चाहिए। गौरतलब है गवर्नर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब व्यापार जगत से जुड़े कई लोग आम बजट में उठाए गए सरकार के कुछ कदमों को लेकर नाखुश हैं।
No comments found. Be a first comment here!