नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) सीमापार से लगातार जारी घुसपैठ के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका टीम पर गोलीबारी की है। वहीं मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। इलाके में सर्च के दौरान आतंकियों ने एक बार फिर से सर्च पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर एनकाउंटर शुरू हो गया। अभी तक इस एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं। अभी भी एनकाउंटर चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!