पेरिस, 20 दिसम्बर (वीएनआई)| बर्लिन के क्रिसमस बाजार में भीड़ को ट्रक से रौंदने की घटना के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शोक जताया है। ओलांद ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को एकजुटता संदेश भेजा है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
एक समाचार एजेंसी ने ओलांद के हवाले से बताया, फ्रांस इस त्रासदी को झेल रहे जर्मनी के लोगों का दुख साझा करता है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयरोल्ट ने जारी बयान में कहा कि वह इस हमले की खबर से भयभीत एवं चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट और पीड़ादयक क्षण में फ्रांस, जर्मनी के साथ खड़ा है।