नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच आज पुणे के मैदान पर तीन मैचों की सीरीज के खेले गये आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने 7 रनो से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से जीती।
भारत से मिले 330 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 200 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिये थे लेकिन सैम करन की 95 रन की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर्स में 322 रन तक पहुँच कर भारतीय टीम और दर्शको की सांसे थाम दी थी। इंग्लैंड के लिए इसके आलावा स्टोक्स ने 35 रन, डेविड मलान ने 50 रन और लिविंग लियामस्टोन ने 36 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट और भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम करन को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन के 67 रन, हार्दिक पांड्या के 64 रन और ऋषभ पंत की शानदार 78 रन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 48.2 ओवर्स में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 330 का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन और आदिल रशीद ने दो विकेट लिए। गौरतलब है भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को भारत ने पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से और टी20 में 3-2 से सीरीज जीतने के बाद आज तीन दिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा कर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इसे पहले सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में जबरदस्त वापसी कर 337 रनों के लक्ष्य को महज 43.3 ओवर्स में हासिल कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!