अहमदाबाद, 15 जून, (वीएनआई) गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' के दिशा बदलने के कुछ दिन बाद 'वायु' का खतरा एक बार फिर से लौट आने को लेकर प्रदेश की विजय रूपाणी सरकार की मुस्किले फिर बढ़ गई है।
केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि चक्रवात वायु का खतरा अभी भी बना हुआ है और इसने अपनी धुरी बदल ली है। अधिकारी ने बताया कि यह तूफान वापस घूम रहा है और 17-18 जून को गुजरात के कच्छ में फिर से टकरा सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार 'वायु' की तीव्रता उतनी नहीं होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने घोषणा की थी कि चक्रवाती तूफान वायु से अब राज्य को कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!