नई दिल्ली, 03 मई, (वीएनआई) ओडिशा के तट पर पहुंचा फानी तूफान लगातार तबाही मचा रहा है, जिसमे अबतक तीन लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं यह तूफ़ान भुवनेश्वर और पुरी में भारी तबाही मचा रहा है।
एनडीआरएफ के डीजी ने बताया है कि तूफान में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की हिफाजत के लिए लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं पीआईबी के डीजी सितांशु कार ने जानकारी दी है कि पुरी में कच्चे घरों को भारी नुकसान है, कुछ पुरानी इमारतें भी गिरी हैं। यहां अब तक 160 लोग तूफान के चलते जख्मी हुए हैं। लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है।
वहीं प्रशासन और राहत के लिए जुटी टीमें लोगों को लगातार सुरक्षित जगहों पर ले जा रही हैं। जबकि तूफान के चलते भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं और भारी बारिश से एयरपोर्ट की कई दीवारें और छतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। हवाई अड्डे पर उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान 'फानी' ने भयंकर रूप धारण कर लिया है, इसको लेकर मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, यह चक्रवाती तूफान आज सबसे पहले ओडिशा के तट से टकराया है, जिसके बाद भीषण बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!