नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने लद्दाख दौर के बाद आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। वह आज अमरनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगे।
गौरतलब है लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उनके साथ मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने यहां एलएसी पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्वाभिमान सबसे ऊपर होता है। हम अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, अगर किसी ने हमारे स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज आपसे मिलकर मुझे खुशी हो रही है तो मन में एक पीड़ा भी है, हाल ही में भारत और चीन सैनिकों के बीच जो भी कुछ हुआ, उसमें हमारे कुछ जवानों ने अपना बलिदान देते हुए अपनी सीमा की रक्षा की। उन्हें खोने का गम और आपसे मिलने की खुशी है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
No comments found. Be a first comment here!