नई दिल्ली, 08 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में आज कोरोना के मरीजों की अभी तक की सबड़े बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीँ कुल मरीजों की संख्या ढाई लाख के पार हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 9983 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 256611 हो गई है। वहीं, इस दौरान 206 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7135 हो गया है। जबकि अभी तक कोरोना वायरस के 124095 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद देश में सक्रीय मामले फिलहाल 125381 हैं।
No comments found. Be a first comment here!