नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) दुनियाभर में तेजी से फैले कोरोना वायरस के डर के बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत ऐसे संक्रमण से निपटने के लिए तैयार है।
डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मुझे जानकारी दी है कि यदि चीन जैसी कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उनके मंत्रालय ने पहले ही दवाओं और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं का स्टॉक कर लिया है। डॉ. हर्षवर्धन ने देश के लोगों को इस संक्रमण से न घबराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि देशभर के एयरपोर्ट पर अब तक करीब ढाई लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। वहीं भारत चिकित्सा से जुड़े कुछ सामान चीन को भी भेज रहा है।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से करीब 1200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबिक लगभग 44000 लोंग इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं जिनको डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!