नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश में पिछले दो दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार मरीजों की संख्या बढ़ गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 67151 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3234475 हो गए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1059 मरीजों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा 59449 तक पहुंच गया है।