मैड्रिड, 13 जून (वीएनआई)| स्पेन के शहर बार्सिलोना में बीते सोमवार को पर्यटकों से लूटपाट करने के आरोप में 27 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चोर पर्यटकों की कीमती घड़ियां चुराया करते थे।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तरी स्पेन के कैटालोनिया के पुलिसबल ने इन 27 लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। ये लोग फ्रांस और बेल्जियम के नागरिक हैं। पुलिस के मुताबिक, ये लोग लंदन या पेरिस में रहते हैं लेकिन इस तरह के अपराधों को अंजाम देने के लिए बार्सिलोना जाते हैं और आमतौर पर चार या पांच समूहों में रहते हैं। अब तक चोरी किए गए सामान का कुल मूल्य 310,000 यूरो (347,240 डॉलर) बताया जा रहा है। इसमें 500 से 120,000 यूरो तक की कीमती घड़ियां भी हैं।इन घड़ियों को मध्यपूर्व देशों के बाजार में बेचा जाता है।