वॉशिंगटन, 12 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिका ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इराक में उसके किसी नागरिक को चोट पहुंचती है तो ईरान के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
वाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में प्रेस सेक्रटरी ने ईरान पर बसरा में अमेरिकी कौंसुलेट और बगदाद में दूतावास के ठीक पास हुए हमलों को न रोकने का आरोप लगाया। बयान में कहा गया, 'ईरान ने अपनी छद्म ताकतों द्वारा अंजाम दिए गए हमलों को रोकने का प्रयास नहीं किया। इन लोगों को ईरान ने ही फंडिंग और ट्रेनिंग दी। इसके अलावा हथियार भी मुहैया कराए।'
बयान में आगे कहा गया, 'यदि अमेरिकी सरकार के किसी व्यक्ति को कोई चोट आती है या फिर कोई नुकसान पहुंचता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी ईरान की होगी। ऐसा कुछ होने पर अमेरिकियों की जान बचाने को हम निर्णायक और कठोर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इराकी सेना ने कहा था कि बगदाद के ग्रीन जोन कहे जाने वाले इलाके में तीन मोर्टार बम पाए गए। हालांकि इन बमों के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!