पुणे, 20 मई (वीएनआई)| किंग्स इलेवन पंजाब ने करुण नायर (54) और मनोज तिवारी (35) की उपयोरी पारी के दम पर आईपीएल के 11वें संस्करण के 56वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया है।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब को निर्धारित 19.4 ओवर में 153 रन पर समेट दिया।पंजाब के लिए इस अहम मैच में करुण नायर ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए जबकि मनोज तिवारी ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इस सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रहे डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। पंजाब ने आखिरी चार ओवर में 42 रन बटोरे और पांच विकेट गंवाए। चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी ने चार, ड्वेन ब्रावो और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो जबकि दीपक चहर तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!