नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सितंबर में भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस को लेकर टू प्लस टू वार्ता होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच डिफेंस को-ऑपरेशन बढ़ाने और मजबूत करने पर फोकस रहेगा।
अमेरिका डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस द्विपक्षीय वार्ता के लिए निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। वहीं, रक्षा मंत्री ने रूस से खरीदे जाने वाले अत्याधुनिक S-400 मिसाइल पर भी डील पक्की होने की बात कही है। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता इसी माह जुलाई में होने वाली थी, जो कैंसिल हो गई थी। अब भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता सितंबर महीने में होगी।
वहीं रक्षा मंत्री ने कश्मीर पर जारी हुई यूएनएचआरसी की रिपोर्ट को लेकर कहा कि इस रिपोर्ट को एक जगह बैठकर तैयार गया था। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जो कुछ है, वह बिल्कुल ही निराधार है। कश्मीर पर यूएन की रिपोर्ट को खारीज करते हुए निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि अगर वे ग्राउंड लेवल पर देखेंगे, तो इंडियन आर्मी उन्हें ज्यादा से ज्याद संयमित दिखाई देगी।
No comments found. Be a first comment here!