नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारियों के बीच छिड़ी जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है।
गौरतलब है सीबीआई के भीतर जिस तरह से आंतरिक कलह मची हुई है और सीबीआई के डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर एक दूसरे पर घूसखोरी के आरोप लगा रहे हैं। सीबीआई ने डिप्टी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज कराया है। सीबीआई ने राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उन्हें घूसखोरी मामले में आरोपी नंबर एक बनाया गया है।
राहुल गांधी ने इस पूरे विवाद में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चहेते गुजरात कैडर के अधिकारी गोधरा एसआईटी के जाने माने अधिकारी घूस लेते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें सीबीआई में नंबर दो का पद दिया और अब वह घूस लेते हुए पकड़े गए हैं। राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक विद्वेष के लिए कर रहे हैं। यह संस्था अब अपने भीतर की लड़ाई से जूझ रही है और इसका पतन हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!