नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगामी तीन राज्यों में होने वाले चुनावी माहौल के बीच आज पेट्रोल और डीजल पर 1.50 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही ओएमसी ने भी तेल की कीमतों से 1 रुपया कम करने का फैसला किया है।
देश में इन दोनों घोषणाओं के बाद अब पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपए सस्ता हो जायेगा। वहीं सरकार अपने इस आदेश को देश में आज से तत्काल प्रभाव से लागू करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग अगले सप्ताह तक राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर सकता है।
वित्त मंत्री जेटली ने कहा आज बैठक में हमने तय किया कि एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपये घटाया जाएगा। इसके अलावा ऑइल मार्केटिंग कंपनियां एक रुपया घटाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से हम ढाई रुपये प्रति लीटर तुरंत उपभोक्ताओं को राहत देंगे।' वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की है ताकि ग्राहकों को 5 रुपये की राहत मिले। अरुण जेटली ने आगे कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!