जकार्ता, 01 सितम्बर, (वीएनआई) 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता।
भारत के आकाशदीप ने पहले हॉफ में ही गोल करते हुए पाकिस्तान पर बढ़त बनाए रखी थी। पहले हाफ के बाद पाकिस्तान गोल की ताक में था लेकिन भारत के शानदार डिफेंस के चलते पाकिस्तान गोल नहीं कर पाया। लेकिन चौथे क्वॉर्टर में भारत ने जैसे ही एक और गोल किया इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी एक गोल दागकर वापसी की कोशिश की। वहीं इससे पहले भारत का फाइनल में पहुंचनने का सपना टूट गया था। मलेशिया ने भारत को 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 1998 के बाद पहली बार भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी।मलेशिया ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में मात दी।
No comments found. Be a first comment here!