नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने अयोध्या के बाबरी मस्जिद राम मंदिर जमीन विवाद पर फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश में केंद्रीय शस्त्र बल के 4 हजार जवान भेजे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश में केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल के करीब चार हजार जवान भेजने को मंजूरी दी थी। मंत्रालय ने पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियों के अलावा बीएसएफ, आरएएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की तीन-तीन कंपनियां भेजी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए धारा-144 लागू कर रखी है।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी कर चुका है। हालाँकि अदालत ने इसमें फैसला सुनाए जाने की कोई तारीख नहीं दी है, लेकिन जल्दी ही आने वाले फैसले को देखते हुए अयोध्या और आसपास की सुरक्षा को कड़ा किया जा रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में 17 नवंबर से पहले ही मामले पर फैसला आना है।
No comments found. Be a first comment here!