नई दिल्ली, 27 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में आज दूसरा क्वालीफ़ायर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के बीच दिल्ली में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
2. जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजय बांगर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि पूर्व घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी अभय शर्मा को टीम का क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है।
3. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट आज से चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेला जायेगा, तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में १-० से आगे है।
4. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम के कोच माइक हेसन का कार्यकाल 2019 विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया गया।
5. फ्रेंच ओपन में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फाकुंडो बागनिस को 6-3, 6-0, 6-3 से हराया, जबकि एक अन्य मुक़ाबले में नोवाक जोकोविच ने स्टीव डारकिस को 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
6. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में पेस और हिंगिस की जोड़ी ने जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफील्ड और कोलम्बिया के रोबर्ट फाराह को 6-4, 6-4 से हराया।