नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने आज इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह पंजाब के गुरदासपुर में स्थित करतारपुर कॉरिडोर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक निर्माण करेगी। सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान को फैसला लेना है।
गौरतलब है कि अगस्त माह में पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। सिद्धू ने पाक की नई सरकार से अनुरोध किया था कि इस कॉरिडोर को सिख अनुयायियों के लिए खोल दिया जाए। इसके बाद सितंबर माह में खबर आई थी कि पाक इस कॉरिडोर को खोलने पर राजी हो गया है लेकिन फिर उसने अपने सुर बदल लिए थे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कॉरिडोर को गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से शुरू किया जाएगा और भारत में स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक जाएगा। सरकार का कहना है कि वह पाकिस्तान सरकार से अनुरोध करेगी कि इसी तरह का कॉरीडोर अपनी जमीन पर स्थित गुरुद्ववारा दरबार साहिब तक तैयार करे, जहां पर गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के 18 वर्ष बिताए थे। करतारपुर कॉरीडोर को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जाएगा। वहीं विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, 'साल 2019 में गुरुनानक देव जी की 550वीं जन्मतिथि है और ऐसे में हमने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह सिखों की भावनाओं को समझे और कॉरिडोर का निर्माण करे।'
No comments found. Be a first comment here!